Popular Posts

Sunday, February 6, 2011

Lyrics of kaisai batayai


कैसे बताये
क्यूँ तुझको चाहे
यारा बता ना पाएं
बातें दिल ओ की
देखो जो बाकि
आके तुझे समझाएँ
तू जाने ना आआ..
तू जाने ना
तू जाने ना आआ..
तू जाने ना

हमं मिलके भी, हम ना मिले
तुमसे ना जाने क्यूँ, मिलो के,
है फासले तुमसे ना जाने क्यूँ
अनजाने, है सिलसिले
तुम से ना जाने क्यूँ, सपने है
पलकों तले तुम से ना जाने क्युन्न्नन्न 

कैसे बताएं
क्यूँ तुझको चाहे
यारा बता ना पाएं
आआआ
बातें दिल ओ की
देखो जो बाकि
आके तुझे समझाएँ
तू जाने ना आआ..
तू जाने ना
तू जाने ना आआ..
तू जाने ना
आआअ आआअ आ
निगाहों में देख 
मेरी जो है बस गया आ
वोह है मिलता तुमसे हुबहू
-----
जाने तेरी आँखें
किया बातें की वजह
हुए तुम जो दिल की आरज़ू
तुम पास हो के भी
तुम आस हो के भी
एहसास हो के भी
अपने नहीं ऐसे है 
हम को गिले
तुमसे ना जाने क्यूँ, मिलो के
है फासले तुमसे ना जाने क्यूँ .
तू जाने ना आआ..
तू जाने ना
तू जाने ना आआ..
तू जाने ना

ओऊ जाने ना जाने ना जाने ना
आआआआ आया तू जाने ना 
ख्यालों में लाखों बातें,
यूँ तोह कह गया..
बोला कुछ ना तेरे सामने
Oooo हुए ना बेगाने भी
तुम होके और के
देखो तुम ना मेरे ही बने
आफसोस होता है, दिल भी यह रोता है
सपने संजोता है, पगला हुआ सोचे ये
हम थे मिले तुम से ना जाने क्यूँ
मिलो के, है फासले तुमसे ना जाने क्यूँ
अनजाने, है सिलसिले
तुम से ना जाने क्यूँ,सपने है
पलकों तले तुम से ना जाने kyunnnnnn
Hooooohh

कैसे बताएं
क्यूँ तुझको चाहे
यारा बता ना पाएं
बातें दिल ओ की
देखो जो बाकि
आके तुझे समझाएँ
तू जाने ना   ..
तू जाने ना
तू जाने न आआ..
तू जाने ना

तू जाने ऩा तू जाने ना

No comments:

Post a Comment