एक सच्चे प्यार की कहानी ( तुम किसी से सच्चा प्यार करते हो तो उसे जल्द से जल्द इज़हार करो, कुछ बतावोगे नहीं तो पता कैसे चलेगा..New Planet For Happy)
एक लड़का और एक लड़की कार में ख़ामोशी से जा रहे होते हैं |
लड़का एक पेपर लड़की को देता है, लड़की पेपर पढ़ने से पहले ही लड़के को कहती है की
मुझे अब तुमसे मोहब्बत नहीं में तम्हे छोड़ रही हूँ,
तभी एक दम तेज़ रफ़्तार से आ रही एक कार उनकी कार के टक्कर मारती है ,
लड़का उसी वक़्त मर जाता है पर लड़की बच जाती है |
कुछ देर बद लड़की वो पेपर खोलती है तो उसका आंसू उस पेपर पे गिरता है, उस पे लिखा था...
"जिस दिन तुम मुजको छोड़ दोगे में मर जाऊँगा"
अगर आप को ये वेबसाइट पसंद आये तो इसे follow करना न भूले |
इस कहानी को अन्येत्र कॉपी और पेस्ट ना करे ये http://mplanet4u.blogspot.com/ द्वारा रजिस्टर्ड है
No comments:
Post a Comment